Current Date

CISF BHARTI 2025: दसवीं पास के लिए सीआईएसएफ में निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

Authored by: Bhupendra Panwar
|
Published on: 28 फ़रवरी 2025, 8:09 पूर्वाह्न IST
Advertisement
Subscribe
CISF BHARTI 2025: दसवीं पास के लिए सीआईएसएफ में निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

Cisf Constable Vacancy – केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने नौकरी का अवसर ढूंढ रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। जी हां सीआईएसएफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1000 से अधिक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 3 मार्च 2025 से आवेदन कर सकेंगे।

How to apply for CISF Online

सीआईएसएफ के कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 3 मार्च 2025 से आनलाइन आवेदन होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी CISF की अधिकारिक वेबसाइट cisfrecrr.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप उनके मानदंडों को पूरा करते हो।

What Is the CISF salary per month

सीआईएसएफ के इन पदों के लिए वेतन लेवल 3 होगा, जिसके अनुसार सैलरी 21700 -69100 रुपए होगी।

Vacancy Details in CISF

CISF द्वारा दी गई वैकेंसी का ब्यौरा इस प्रकार है। कुक – 444, मोची 08, दर्जी – 21, नाई – 180, धोबी – 236, स्वीपर – 137, पेंटर -2, इलेक्ट्रीशियन – 04, वेल्डर- 1 चार्ज मैकेनिक – 1 और एमपी अटेंडेंट के 2 पदो पर आवेदन मांगे गए हैं। इनमें 113 पद एक्स सर्विसमैन के लिए भी है।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वी या समकक्ष परीक्षा 3 अप्रैल 2025 से पहले उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं संबंधित ट्रेंड में आईटीआई होने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के सभी सरकारी कर्मचारियों को करना होगा यह काम, आदेश जारी

इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयुसीमा 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सीआईएसएफ के इन पदों की भर्ती के लिए पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी जबकि महिलाओं की 157 सेमी होनी आवश्यक है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को इसमें नियमानुसार छूट दी जाएगी।

About the Author
Bhupendra Panwar
Bhupendra Singh Panwar is a dedicated journalist reporting on local news from Uttarakhand. With deep roots in the region, he provides timely, accurate, and trustworthy coverage of events impacting the people and communities of Uttarakhand. His work focuses on delivering verified news that meets high editorial standards and serves the public interest.
अगला लेख