उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा, कांग्रेस तथा उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी थी। वहीं अब बहुजन समाजवादी पार्टी ( BSP ) ने भी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, इन्हें मिला टिकट
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BSP ने मंगलवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसमें टिहरी से नीम चंद्र छुरियाल, गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा से नारायण राम, हरिद्वार से जमीर अहमद और नैनीताल -उधम सिंह नगर से अख्तर अली को उम्मीदवार बनाया है।
Lok Sabha election 2024 | BSP releases a list of 5 candidates for Uttarakhand. pic.twitter.com/RV28RLmFV1
— ANI (@ANI) March 26, 2024
BSP पार्टी का कहना है कि वह उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयार है और पांचों सीटों पर प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे।
भावना पांडेय ने छोड़ी पार्टी
बता दें कि BSP के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने भावना पांडेय बसपा में शामिल करवाया था । जिसके बाद उन्हें हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन प्रत्याशी बनाने के अगले ही दिन उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। भावना पांडेय कै इस्तीफा की वजह उनकी पूर्व सीएम और हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत की मुलाकात माना जा रहा है। जिसके बाद प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को भी पद से हटा दिया गया है।