उत्तराखंड: यहां आपदा के चार साल बाद भी नहीं बन पाया पुल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के उत्तरकाशी-लंबगाव मोटर मार्ग पर आपदा के चार साल बीतने के बाद भी पक्के पुल का निर्माण नहीं हो पाया। ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को कई बार उठाया गया लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लगा बैली ब्रिज अब पुराना हो गया जो आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के तापमान में हर रोज हो रही गिरावट
बताते चलें कि उत्तरकाशी जिले के विकासखंड भटवाड़ी के बाड़ागड्डी क्षेत्र में उत्तरकाशी-लंबगाव मोटर मार्ग पर कंकराड़ी नाले पर बना पक्का पुल साल 2021 में आई आपदा की भेंट चढ़ गया। जिससे जिला मुख्यालय से धौतरी, बडागड्डी और टिहरी जिले के लंबगांव क्षेत्र का संपर्क टूट गया था। स्थिति समान्य होने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा 24 मीट लंबा बैली ब्रिज बनाकर आवाजाही शुरू की थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बैली ब्रिज के दोनों ओर घास की झाड़ियां उग आई है और वहां पर मोड़ होनै की वजह से रात्रि में आवाजाही में अधिक परेशानी होती है। आपदा को चार साल बीतने कौन आए हैं लेकिन विभाग की ओर से अभी तक पक्के पुल का निर्माण नहीं किया गया।
उनका कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने पुल तो बना दिया लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं ज्यादा है। जबकि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बैली ब्रिज के स्थान पर पक्के पुल की मंजूरी शासन द्वारा मिल गई है और उसकी डिजाइनिंग का कार्य चल रहा है।