उत्तराखंड में बुधवार शाम 5:00 बजे से अगले 48 घंटों तक शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसके अलावा सभी अंतराष्ट्रीय सीमाएं भी सील कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: चारधाम यात्रा पंजीकरण के पहले दिन बना रिकॉर्ड, इतने यात्रियों ने कराया पंजीकरण
बता दे कि उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है और बुधवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार प्रसार का सिलसिला थम गया है। इसके बाद प्रत्याशी केवल डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। शाम 5:00 से उत्तराखंड से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी सील कर दी गई है। कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ चंपावत और उधम सिंह नगर जबकि गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और चमोली जनपद अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ते हैं ।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। बुधवार शाम 5 बजे से 19 अप्रैल को मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रहेगी, यानी 48 घंटों तक उत्तराखंड में ड्राई डे रहेगा। वहीं चुनाव आयोग इस बार काफी सख्त नजर आ रहे। अभी तक राज्य में 16 करोड़ से ऊपर की शराब, नशा सामग्री और नकदी पकड़ी जा चुकी है।