पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई नृशंस तरीके से दुष्कर्म और हत्या से पूरा देश आक्रोश में है लेकिन अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि ऐसा जी एक क्रूर अपराध उत्तराखंड से सामने आया है जहां नशे में धुत आरोपी ने पहले महिला नर्स के साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर उत्तर प्रदेश के एक खाली प्लांट में शव फेंक दिया। महिला नर्स का शव पुलिस को घटना के 9 दिन बाद बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यहां शिक्षिका पर महिला ने लगाए आरोप, मांगनी पड़ी माफी
उत्तराखंड में नर्स के साथ दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में एक महिला प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी करती थी। बीते 30 जुलाई को वह घर से अस्पताल के लिए निकली लेकिन जब शाम को वह वापस नहीं लौटी तो रुद्रपुर कोतवाली में उनकी बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला नर्स की खोजबीन में जुटी पुलिस ने इंदिरा चौक और आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चैक की तो पता चला कि एक शख्स महिला नर्स का पीछा कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स की तलाश शुरू कर दी। बीते 8 अगस्त को उत्तरप्रदेश के एक खाली प्लांट की झाड़ियों से पुलिस ने शव बरामद किया। जिसकी शिनाख्त महिला नर्स के रुप में हुई। महिला की शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
महिला नर्स के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नर्स का फोन और रुपए लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। महिला के मोबाइल की लोकेशन राजस्थान में मिली। जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के रुप में हुई, जो एक मजदूर है।पुलिस पुछताछ में जुर्म कबूलते हुए आरोपी ने बताया कि महिला नर्स को अकेले घूमते देख उसने दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन महिला कि विरोध करने पर उसका सिर सड़क पर मारा और फिर दुपट्टा से गला घोंट कर हत्या की। जिसके बाद आरोपी ने मृतका के साथ दुष्कर्म किया और फिर शव के खाली प्लांट में फेंक दिया। आरोपी के अनुसार वह महिला को नहीं जानता था लेकिन अकेले पाकर उसने वारदात को अंजाम दिया।