---Advertisement--- Ad

उत्तराखंड: कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खबर, ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि में बदलाव.. पढ़ें पूरी खबर

By Patrika News Desk

Published on:

उत्तराखंड: कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खबर, ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि में बदलाव.. पढ़ें पूरी खबर
---Advertisement---

उत्तराखंड में सभी राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय और निजी महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है। 14 जून तक छात्र छात्राएं अब अब समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। जिससे छात्रों को अपना आवेदन पूरा करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रुकावट नहीं होनी चाहिए और उच्च शिक्षा से किसी भी युवा को वंचित नहीं रखा जाएगा। समर्थ पोर्टल पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उच्च शिक्षा के लिए एक बड़ी सुविधा है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा, यात्रियों के वाहन पर गिरा बोल्डर.. एक यात्री की मौत

15 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से शुरू की जाएगी। 13 जुलाई से सत्र विधिवत प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि विभिन्न कर्म से कोई छात्र पंजीकरण से वंचित रह गए तो उनके लिए दोबारा समर्थ पोर्टल खोला जाएगा और इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

पचास हजार से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण

डॉ रावत ने कहा कि अभी तक श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय समेत शासकीय, अशासकीय एवं निजी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय परिसरों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 50000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

यह भी पढ़ें- Uttarkashi: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पहुंचे 5 लाख से अधिक श्रद्धालु

इसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 20,770 और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों में 19,630 तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में 10,052 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है।

Patrika News Desk  के बारे में
Patrika News Desk we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.
For Feedback - contact@paharipatrika.in
---Advertisement---

1 thought on “उत्तराखंड: कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खबर, ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि में बदलाव.. पढ़ें पूरी खबर”

Leave a Comment