हर की पैड़ी की पवित्रता और गरिमा से खिलवाड़ करने का खामियाजा दो युवकों को भारी पड़ गया। अरबी शेख की वेशभूषा पहनकर सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बटोरने के लिए वीडियो शूट करने वाले दोनों युवकों को कोतवाली नगर पुलिस ने महज कुछ घंटों में हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक हर की पैड़ी पर अरबी वेशभूषा में वीडियो बना रहे थे, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भ्रम फैल रहा था। इस हरकत को धार्मिक स्थल की मर्यादा से खिलवाड़ माना गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवीन कुमार, पुत्र मुन्ना लाल, निवासी रावली महदूद (सिद्धबली क्षेत्र) और प्रिंस, पुत्र सोमपाल, मूल निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश), वर्तमान पता रावली महदूद के रुप में हुई।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि धार्मिक स्थलों की गरिमा और श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर इस तरह की गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।