
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ फिलहाल शांत होने के मूड में नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते रेड अलर्ट लागू किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 अगस्त को भी उत्तराखंड में मौसम की मार जारी रहेगी। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर जिलों में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें – अगले तीन दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा, यह रही वजह
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने, पहाड़ी रास्तों पर सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है। भूस्खलन और जलभराव की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमें भी तैयार हैं।
इन जिलों में रहेंगे स्कूल बंद
- रूद्रप्रयाग, चमोली और अल्मोड़ा जिलों में जिला प्रशासन ने आज, बुधवार 13 अगस्त और कल, बृहस्पतिवार 14 अगस्त को इन जिलों के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय भारी बारिश और इससे जुड़े जोखिमों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
- बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल जिलों में इन दोनों जिलों में आज, बुधवार 13 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश लागू किया गया है।
- पौड़ी, चंपावत, उत्तरकाशी, देहरादून और नैनीताल जिलों में: मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के भारी बारिश के पूर्वानुमान के आधार पर इन जनपदों के सभी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12वीं तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज, 13 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।