पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गैरसैंण व्यापारियों में आक्रोश, प्रधानमंत्री से की यह मांग

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष 28 लोगों की हत्या के बाद पूरे देश में शोक की लहर है, पूरे भारत में आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। वहीं उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में व्यापारियों ने आज गैरसैंण के मुख्य चौराहे पर आतंकवादियों का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान व्यापारियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें – पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को मुख्यमंत्री आवास में दी गई श्रद्धांजलि

बताते चलें कि 22 अप्रैल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले व 28 मासूमों की हत्या के बाद पूरे देश में भारी गुस्सा व आक्रोश व्याप्त है। जहां पूरे देश में इस आतंकी हमले की घोर भर्त्सना हो रही है वहीं विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री से की यह मांग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा किए गए निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में आज उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भी व्यापार संघ गैरसैंण ने आतंकवादियों व पाकिस्तान का पुतला दहन कर गैरसैंण मुख्य चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा की, साथ ही कहा कि मोदी सरकार इन आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दे।

Back to top button