उत्तराखंड में आज का मौसम 11 अप्रैल 2025, इन जिलों में गिरेंगे ओले

उत्तराखंड में मौसम के मिजाज ने करवटें बदल ली है। पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में गुरुवार कौन जमकर बारिश हुई और अधिकतर क्षेत्रों में ओले भी गिरे। वहीं आज शुक्रवार 11 अप्रैल को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज आंधी के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गैरसैंण में गरजे हजारों कर्मचारी, सरकार से आर-पार की लड़ाई की तैयारी
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों में मौसम में बदलाव आने से गर्मी से निजात जरुर मिली लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश ने उफान मचा दिया। बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में गदेरे उफान पर आने की वजह से कई रास्ते बंद हो गए थे। वहीं कल गुरुवार को चमोली जिले में बादल फटने की खबर सामने आई।
उत्तराखंड में आज का मौसम
मौसम विभाग ने आज 11 अप्रैल शुक्रवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि के साथ-साथ 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का पुर्वानुमान जारी किया है।
इसके अलावा पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और चंपावत में आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।