कांग्रेस विधायक ने लगाए धामी जिंदाबाद के नारे, फिर बोले – मैं कांग्रेस

हाल में हुए घटनाक्रमों को देखकर लग रहा कि उत्तराखंड कांग्रेस में फिलहाल सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा। हाल में ही कांग्रेस विधायक उत्तराखंड की धामी सरकार के मुरीद होते नजर आए और भारी मंच पर धामी जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि वीडियो वायरल हुआ तो विधायक ने अपना बचाव करते हुए एक अन्य बयान दे दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भाजपा कार्यकर्ता पर लाठी और सरिया से हमला, अस्पताल में भर्ती
दरअसल उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल में ही अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी मेले में कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट भी मौजूद थे और उन्हें सीएम धामी के साथ मंच पर भी देख गया।
कांग्रेस विधायक बोले धामी जिंदाबाद
इसी दौरान जब कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट भाषण देने आए तो उन्होंने कहा ” मुझे पता है कि आप मेरे लिए यही सोचेंगे कि मदन बिष्ट ने इसमें से दो-चार काम कर दिए तो मैं आपका ऋणी रहूंगा। इसी के साथ आप सब लोग धामी जिंदाबाद का नारा जरूर लगाएं। क्योंकि मैं यह काम दे रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि वो इस काम को कर देंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद
विधायक ने दी सफाई
कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के धामी जिंदाबाद के नारे पर बवाल तो मचना ही था और इसके बाद राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग चर्चाओं ने जन्म ले लिया। वहीं अब इस मामले में विधायक ने कहा कि यदि सीएम किसी भी क्षेत्र में आता है तो प्रोटोकॉल के हिसाब से उस क्षेत्र के विधायक को वहां होना चाहिए क्योंकि सीएम तो सबके होते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उनके बारे में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया और टिप्पणी कर रहे हैं। तो मैं उन्हें साफतौर पर यह बताना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस का वह सिपाही हूं जो यूथ कांग्रेस से लेकर विधायक बनने का कांग्रेस पार्टी में ही है और हमेशा कांग्रेस में ही रहूंगा।