उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जाने कितनी रही तीव्रता

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में शुक्रवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.0 मेग्नीट्यूड बताई जा रही है। भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।‌

यह भी पढ़ें- जादू की तरह पढ़ाते हैं गणित का विषय, कमाल है उत्तराखंड का शिक्षक हरिमोहन ऐठानी

कुमाऊं मंडल के जिलों में महसूस हुए झटके

भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील उत्तराखंड में शुक्रवार शाम 7 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। बताया गया है कि भूकंप के ये तेज झटके उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर आदि जिलों में महसूस किए गए हैं।

नेपाल रहा केंद्र

भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मेग्नीट्यूड थी तथा गहराई 20 किमी बताई गई है। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। अभी तक भूकंप से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। जिला आपदा परिचालन केंद्र चम्पावत ने भूकंप की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि भूकंप के ये तेज झटके उत्तराखण्ड के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार एवं दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए हैं। नेपाल के अलावा पड़ोसी देश चीन में भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है।

Back to top button