उत्तराखंड में महंगी होगी बिजली, देने पड़ेंगे इतने रुपए

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ने वाला है। ऊर्जा निगमों ने प्रदेश में बिजली दरों में 12% वृद्धि दर का प्रस्ताव भेजा है। जिसके लिए उत्तराखंड विधुत नियामक आयोग बिजली दर वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर जनसुनवाई करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: UCC लागू होते ही इन्होंने किया सबसे पहले शादी का रजिस्ट्रेशन, मिला सार्टिफिकेट

बता दे कि उत्तराखंड के चार शहरों में 18 फरवरी से जनसुनवाई शूरु होगी जो देहरादून में 28 फरवरी को संपन्न होगी। जिसमें उपभोक्ताओं और समस्त हितधारकों के सुझाव और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आयोग की अपील है कि बिजली दरों के प्रस्ताव के संबंध में यदि कोई व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समझ प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वह जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी बात लिखित या मौखिक रुप से रख सकते हैं।

12% दर वृद्धि का प्रस्ताव

इस बार ऊर्जा निगम की ओर से करीब 12% दर वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया है। जो आयोग की वेबसाइट पर भी दिख रहा है। इस बार टैरिफ वृद्धि की आंशका भी है जिसके उत्तराखंड के 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय भार बढ़ सकता है।

Back to top button