उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में होगी जमकर बारिश
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से मौसम शुष्क रहने की वजह से गर्मी का अहसास हो रहा था लेकिन तीन फरवरी की रात्रि को मौसम में बदलाव देखने को मिला और एक बार फिर उत्तराखंड में ठंड लौट आई। सोमवार रात्रि को हल्की बारिश के साथ सर्द हवाएं चली और मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश भी हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज 5 फरवरी को लेकर उत्तराखंड के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है यानी आज अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावनाएं हैं। Uttarakhand ka aaj ka mausam
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल में ज्योति वर्मा ने जीता पदक, उत्तराखंड में खुशी की लहर
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार सोमवार देर रात से उत्तराखंड में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में 1.6 एम की बारिश हुई है जो ना के बराबर ही मानी जाती है। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है और 6 फरवरी से फिर मौसम शुष्क बना रहेगा।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज 5 फरवरी को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर अल्मोड़ा और टिहरी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand ka aaj ka mausam.