मंहगे प्लान से छुटकारा , BSNL का सबसे सस्ता 365 दिन वाला वैलिडिटी प्लान
BSNL 365 DAY RECHARGE PLAN – यदि आप भी बीएसएनएल के ग्राहक हैं और बार-बार रिचार्ज के झंझट से बचकर एक बार में ही पूरे साल भर का रिचार्ज करवाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है। जी हां BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए 365 दिनों के लिए सबसे सस्ता वैलिडिटी प्लान लॉन्च किया है।
रिचार्ज प्लान के दामों में बढ़ोतरी
2024 में एक तरफ जहां JIO, AIRTEL और VI ने अपने टैरिफ प्लान के दामों में बढ़ोतरी की। वहीं 2025 में TRAI के नए नियमों के बाद इन टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान में बदलाव किए और अधिकतर प्लान में से डेटा पैक गायब कर दिया लेकिन BSNL के Recharge plan के दामों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई और बीएसएनएल ने 4G नेटवर्क मे भी सुधार किया। यही वजह रही कि यूजर्स पुनः बीएसएनएल की ओर लौटने लगे।
BSNL का सबसे सस्ता प्लान
बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 365 दिनों का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया इसकी कीमत मात्र 1999 है। इस प्लान में पूरे भारत में रोमिंग सुविधा निशुल्क होती है। जिससे यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए लाभदायक है। इस प्लान को आप BSNL सेवा केंद्र या किसी रिटेलर से रिचार्ज करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- यह है Jio का सबसे सस्ता प्लान, जिसमें मिलेगा बहुत कुछ
मिलेंगे यह सुविधाएं
BSNL के इस 365 दिन वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/ Per Day हाई स्पीड डेटा के साथ प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही 2GB का डेटा समाप्त होने के बाद स्पीड 80KBPS तक सीमित हो जाएगी लेकिन आपकी इंटरनेट सेवा बंद नहीं होंगी।