दिसंबर महीने की समाप्ति होने वाली है लेकिन ना तो अभी तक बारिश देखने को मिली और ना ही बर्फबारी ऐसे में उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिनभर चटख धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा तो सुबह-शाम ठंड से कंपकंपी बनी हुई है। वहीं उत्तराखंड आने वाले पर्यटक भी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। तो जानिए की आखिर कब तक प्रदेश में बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
कब होगी उत्तराखंड में बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सूबे के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावनाएं हैं। हालांकि आज सुबह से पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए हुए हैं। वहीं 27 दिसंबर से उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी होने का सिलसिला शुरु होने की उम्मीद है।
बीते रविवार को मैदानी जिलों में सुबह हल्की धुंध छाई रही थी लेकिन दिन में चटक धूप खिलने से तापमान में हल्की वृद्धि महसूस की गई। वहीं आज सोमवार सुबह पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं जिसकी वजह से ठंड में इजाफा हो गया है।
यह भी पढ़ें – सावधान: फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने वालों पर उत्तराखंड सरकार करेगी कार्रवाई
मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में ऊंची चोटियों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में अगर आप इन इलाकों में यात्रा की योजना बना रहे हैं तो उचित तैयारी के साथ यात्रा करें।