News

6,6,6,6,6,6….. 33 चौके 9 छक्के, दिनेश चंदीमल पर आ गई चेतेश्वर पुजारा की आत्मा, लंबी पारी खेलते हुए बना डाले कुल 354 रन

Dinesh Chandimal: श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) एक प्रतिभा खिलाड़ियों में एक है. उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी से तीनों फॉर्मेट में जगा बनाई, खासकर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा की तरह टेस्ट क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर काफी प्रभावित किया है.

एक बार पिच पर सेट हो जाने के बाद अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाते. दिनेश चंडीमल का विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसा ही कुछ नजारा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में देखने को मिला. उन्होंने कमाल की बल्लेबाज करते हुए 354 रनों की विशाल पारी खेली. लेकिन, गेंदबाज उनका विकेट नहीं चटका सके

Dinesh Chandimal ने ठोका तिहरा शतक 

Dinesh Chandimal ने ठोका तिहरा शतक 

श्रीलंका में साल 2020 में प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टियर ए खेला गया था. जिसमें घरेलू क्रिकेट टीमें आपस में एक दूसरे से भिड़ रही थी. दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) इस टूर्नामेंट में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब (Sri Lanka Army Sports Club) थे.

उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब (Saracens Sports Club) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दिनेश चंडीमल ने 391 गेंदों का सामना किया. उस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 354 रनों की पारी देखने को मिली, इस दौरान उनके बल्ले से 33 चौके और 9 छक्के भी देखने को मिले.

Dinesh Chandimal

पुजारा भी फर्स्ट क्लास में बना चुके हैं 352 रन 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज भले ही टीम इंडिया का हिस्सा ना हो, लेकिन, वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) से बड़े खिलाड़ी रहे हैं. इस दौरान 275 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 21 हजार से ज्यादा रन है. हालांकि, सर्वाधिक पारी की बात करे तो चंडीमल ने पुजारा से 2 रन ज्यादा बनाए हैं. बता दें कि पुजारा उनसे पहले साल 2013 में यह करिश्मा कर चुके हैं. उनके बल्ले से 352 रनों की विशाल पारी देखने को मिली थी. जबकि दिनेश चंडीमल ने साल 2022 में 354 रन बनाए थे.

Pujara

दिनेश चंडीमल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ चुके हैं 33 शतक 

दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) का इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 43.42 की शानदार औसत से 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 208 रनों की पारी भी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. श्रीलंका के 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 56 अर्धशतक भी देखने को मिले है. डोमेस्टिक क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में उनका नाम शुमार होते हैं.

यह भी पढ़े:  6,6,6,6,6,6,4,4,4…. मुंबई के लिए खेलते हुए चमका रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन, ODI में खेली 227 रन की ऐतिहासिक पारी

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button