Uttarakhand Weather: पढ़ें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम
पर्वतीय क्षेत्रों में कल हुई हल्की बर्फबारी से उत्तराखंड का मौसम में बदलाव आने लगा है। शुष्क मौसम की वजह से कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने की वजह सै तापमान में गिरावट आने लगी है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडी-ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ने लगी है। फिलहाल प्रदेश में भारी बारिश की संभवानाएं नहीं है और मौसम शुष्क ही रहेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षकों को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं चलेगा कोई बहाना
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। ऐसे मौसम में बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। आगामी आने वाले दिनों में ठंडक और बढ़ने के आसार हैं। पिछले दो दिनों से देहरादून में चटक धूप खिलने के बाद शाम को बादल छा रहे हैं जिससे देहरादून के दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ रहा है।
पहाड़ों में हल्की बर्फबारी
गुरुवार दोपहर बाद उत्तराखंड का मौसम बदलने लगा और पहाड़ी क्षेत्रों बद्रीनाथ धाम, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ मंदिर सहित नीता माणा घाटी और मुनस्यारी में मल्ला जोहार की ऊंची चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई। ऊंचे पर्वतीय इलाकों में लोग दिन के समय गर्म कपड़े इस्तेमाल करने लग गए हैं।