उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद पिथौरागढ़ जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Lakshya Sen से सीएम Pushkar Dhami ने की मुलाकात, दिया यह आश्वासन
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 20 अगस्त को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की गई है। पिथौरागढ़ जिलाधिकारी ने छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत आदेश जारी करते हुए आज जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत संचालित कच्छा एक से 12 तक समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। जबकि मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश के संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को देहरादून बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है।
Comments are closed.