Uttarakhand Weather: कुछ दिनों तक प्रदेश के चार जिलों में नहीं थमेगी बारिश

Uttarakhand Weather
---Advertisement---

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में शायद ही किसी जिले में बुधवार को बारिश नहीं हुई होगी। पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदान तक हर जगह ज्यादा और कम बारिश देखी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य(Uttarakhand Weather) की 123 सड़के एकदम बंद हो चुकी है। ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा सड़कें बंद 

प्रदेशभर में झमाझम बारिश और भूस्खलन(Uttarakhand Weather) के कारण सड़कों , स्थानीय लोगों के घरों और बड़े भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य में 123 सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है। इस मार्गों में राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर गांवों के मोटर मार्ग भी शामिल है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सड़क बंद होने की परेशानी से सबसे ज्यादा देहरादून जिला प्रभावित है। जहां 21 गांव मोटर मार्ग और 02 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। इसके बाद पिथौरागढ़ में 19, पौड़ी गढ़वाल में 18, टिहरी में 15, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 11। मार्ग बंद है।

यह भी पढ़े: Haldwani में फिर सड़क पर उतरी पुलिस फोर्स, जानिए पूरा मामला

इन जिलों में कम सड़कें हुईं प्रभावित

अन्य जगहों की बात करें तो  बागेश्वर में 07, अल्मोड़ा में 04 , चमोली और नैनीताल 03, ऊधमसिंह नगर में 02 और चंपावत जिले में 01 मार्ग बंद है।

तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी 

राज्य के मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में तेज से कम बारिश होने की संभावना जताई है। चार जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में सभी को सलाह दी जाती है कि इस समय पहाड़ों की तरह बेवजह आने से बचें।

यमुनोत्री में हुई भारी बारिश

बता दे कि दो दिन पूर्व मंगलवार को यमुनोत्री धाम में भारी बारिश हुई थी। साथ ही आसपास के लगभग 12 गांवों में भी तेज बारिश देखी गई। इसके कारण यमुनोत्री धाम की कुछ जगह जैसे पड़ाव राणा चट्टी और राणा गांव में बारिश और भूस्खलन के कारण मलबा सड़कों पर आ गया था। सभी से अनुरोध की फिलहाल चार धाम आने से बचें क्योंकि बारिश से उफनते झरनों और गदेरों का पानी स्थानीय लोगों के घरों के साथ होटलों में भी घुस रहा है।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - feedback@paharipatrika.in
---Advertisement---