UttarakhandNews

उत्तराखंड: BJP सांसद त्रिवेंद्र रावत ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

उत्तराखंड में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन अखबार के पन्नों पर महिलाओं के खिलाफ, लूटपाट मर्डर जैसे घटनाओं की खबरों से भरी रहती है। अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP सांसद त्रिवेंद्र रावत ने अपनी ही सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य छोड़कर अन्य दूसरे सभी कार्य कर रही ।

हरिद्वार में दिन दहाड़े लूट

हाल में ही हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में इस प्रकार की जो घटनाएं हो रही वह चिंता का विषय है। इस मामले को लेकर मैंने एसएसपी हरिद्वार से बात की तो उन्होंने आश्वस्त किया का जल्द ही घटना का खुलासा होगा और इसमें कुछ गिऱोह के शामिल होने की संभावना जताई है। बीते वर्ष देहरादून में ज्वैलरी शॉप में हुई लूट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त बात भी राज्य में राष्ट्रपति देहरादून में थी और उसी समय वहां लूट की घटना को अंजाम दिया गया।‌

यह भी पढ़ें- Chamoli में हुआ बवाल, भीड़ ने तोड़ी दुकान, जानिए पूरा मामला

रहना चाहिए पुलिस का खौफ 

पूर्व सीएम ने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिए ऐसा ना हो कि कहीं उत्तराखंड बदमाशों की शरणस्थली बन जाए। आम जनमानस को यहां लगना चाहिए कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद है और पुलिस को यह करके दिखाना होता। अपराधिक गतिविधियों में शामिल गुंडे माफियाओं लोगों को यह लगना चाहिए कि यदि वह उत्तराखंड जाएंगे तो वापस लौटकर नहीं आएंगे। उत्तराखंड में जिस तरह से लगातार घटनाएं हो रही है पुलिस को अपनी छवि सुधारने होगी।

त्रिवेंद्र रावत ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि पुलिस को काफी सतर्क रहने की जरुरत है। जिस तरह हरिद्वार में अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे कर हरिद्वार से लापता हो जाते हैं या दर्शाता है कि पुलिस को काफी सतर्क रहने की जरुरत है पुलिस सतर्क नहीं थी इसीलिए इस प्रकार की घटना घटी।

Bhupi PnWr

writing is deeply rooted in the culture and landscapes of Uttarakhand, reflecting a strong connection to the region.

Related Articles

AD
Back to top button