Chamoli: उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर से बड़ी खबर आ रही लगातार। नंदानगर में भारी बवाल हुआ है जिसमें गुस्साई भीड़ ने कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की है। आक्रोशित भीड़ ने नाबालिग के साथ हुई अश्लीलता के मामले में ऐसा कदम उठाया है। बता दे कि नंदानगर निवासी नाबालिग के साथ एक अन्य समुदाय के युवक ने अश्लीलता की है जिसकी वजह से आसपास के लोगों ने जोरदार हंगामा किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नाई का काम करता है युवक
नंदानगर में नाबालिग के साथ अश्लीलता करने वाला युवक आरिफ नाई का काम करता है। वह बिजनौर का रहने वाला है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जबर्दस्त हंगामा किया और कई दुनक में तोड़फोड़ भी कर दी।
यह भी पढ़े: मूल निवास, भू कानून और स्थाई राजधानी को लेकर गैरसैंण में हुआ महारैली का आयोजन
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस में आरिफ को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही नाबालिक से अश्लीलता का मामला स्थानीय लोगों को पता लगा वैसे ही उन्होंने आक्रोशित होकर नगर में जुलूस भी निकाला।