Uttarakhand: भवाली निवासी हिमानी ने बिना कोचिंग के पास की PCS परीक्षा
Uttarakhand PCS 2021: आम तौर पर कहा जाता है कि मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है। इसी कथन को सच साबित किया है भवाली की बेटी हिमानी बिष्ट ने जिन्होंने पहले ही प्रयास में उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा को पास कर लिया है।
हिमानी बिष्ट ने नई मिसाल कायम की है उन्होंने बिना किसी कोचिंग के पीसीएस 2021 परीक्षा में प्रथम प्रयास में उप शिक्षा अधिकारी का पद हासिल किया है।
2023 में पटवारी पद पर हुआ था चयन
भूमियाधार निवासी बलवंत सिंह बिष्ट की बेटी हिमानी बिष्ट ने अपने घरवालों और गांव वालो का सीना गर्व से चौड़ा पहली बार नहीं किया है। इससे पहले भी साल 2023 में हिमानी का चयन पटवारी पद पर हुआ था।
यह भी पढ़े: Pandavaas का नया गाना Radha हुआ रिलीज, ये है खासियत
वर्तमान में हिमानी प्रशिक्षु पटवारी प्रशिक्षण गौलापार एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ले रही हैं। हिमानी बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज थी। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है।