Pandavaas का नया गाना Radha हुआ रिलीज, ये है खासियत

---Advertisement---

Pandavaas Radha Song: उत्तराखंड की पुरानी परंपराओं को सदैव जीवित रखने के लिए पुराने समय में गीत गाए जाते थे। हालांकि अभी भी मंगल कार्यों में इन्हीं गीतों का प्रयोग किया जाता है। आज के नए दौर में नई पीढ़ी तक इन गीतों को पहुंचाने की जिम्मेदारी पांडावास बैंड बखूबी से निभा रहा है। इस क्रम में पांडवास बैंड का नया गाना राधा रिलीज हुआ है।

रंचणा से हुई थी शुरुवात

पांडवास बैंड ने अपनी शुरुआत रंचणा से की थी। उसके बाद ‘हे जी सार्यूं मां’, ‘शकुना दे’ और ‘यकुलांस’ जैसे बेहतरीन प्रदर्शनों से पांडावास बैंड ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया है।

यह भी पढ़े: Uttrakhand PCS 2021 में अल्मोड़ा के Ashish Joshi ने हासिल की फर्स्ट रैंक

राधा गीत का पूरा अंश हुआ रिलीज 

पांडावास बैंड एक बार फिर से सबका दिल जीतने के लिए नया गीत राधा की पेशकश करने आए हैं। आपको बता दे कि यह गीत आप शायद पहले सुन चुके होंगे, लेकिन वह अधूरा अंश था। अब पूरा गीत रिलीज हो चुका है। ‘राधा’ गीत के शब्दों में आप खो जाएंगे। अगर आपको थोड़ी बहुत गढ़वाली आती है तो आप इन शब्दों को अच्छे से समझने के लिए दोबारा इस गीत को सुनेंगे। इस गीत के माध्यम से उन लोगों की गढ़वाली बोली निखर जाएगी जिन्हें ठीक ठाक गढ़वाली आती है।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - [email protected]

Comments are closed.

---Advertisement---