उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा उफान पर है ऐसे में पुलिस देश-विदेश से आए रहे यात्रियों की हरसंभव मदद कर रही और यदि कोई कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाते हुए नजर आ रहा तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही। उत्तराखंड के ऋषिकेश में यूपी के एक जिला जज का बेटा कानून नियमों की धज्जियां उड़ाने की कोशिश कर रहा और जब फिर पुलिस ने उसे रोका तो वह अपने पिता के नाम की रौब झाड़ने लगा, लेकिन पुलिस के वाहन सीज करते ही माफी मांगने लगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इस डीएम का WhatsApp एकाउंट हुआ हैक, की यह अपील
दरअसल मंगलवार को ऋषिकेश के भद्रकाली मंदिर के सामने कार सवार कुछ युवक शोर मचा रहे थे। जब पुलिस ने कार रोकनी चाही तो युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा। कार पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था लेकिन अंदर मजिस्ट्रेट नहीं थे। जब पुलिस ने पुछताछ की तो कार में सवार युवक सौरभ पुत्र अखिलेश निवासी गरवाल आजमगढ़ यूपी ने स्वयं को जज का बेटा बताते हुए पुलिस पर रौब दिखाने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद यातायात नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में वाहन सीज कर दिया गया।
Comments are closed.