उत्तरकाशी: इस गांव में भूस्खलन के चलते दहशत में ग्रामीण, कई घरों पर मंडराया खतरा
उत्तरकाशी के जसपुर-निराकोट सड़क कटिंग की वजह से सिल्याणा गांव में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
उत्तरकाशी के जसपुर-निराकोट सड़क कटिंग की वजह से सिल्याणा गांव में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसकी वजह से कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi News: बॉबी पंवार ने यहां खोला चुनाव कार्यालय
बता दे कि जसपुर-निराकोट सड़क कटिंग के दौरान सिल्याणा गांव में भूस्खलन शुरू होने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि शुरुआत दिनों में भूस्खलन कम था लेकिन लोनिवि विभाग की लापरवाही के चलते बीते सप्ताह और अधिक बढ़ गया। जिससे तीन भवनों में दरार आ गई जबकि दो अन्य भवनों के लिए भी खतरा मंडरा रहा है।
सिल्याण गांव में सड़क कटिंग से भू-धंसाव हो रहा है। 5 बार जिला प्रशासन उत्तरकाशी को इसके विषय में अवगत कराया गया है। कार्यवाही करना तो दूर कोई मौके पर भी नहीं पहुंचा।
गांव की स्थिति देखकर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार भी काम बंद कर भाग गए हैं। @dm_uttarkashi #uttarkashi pic.twitter.com/zVpqt9Qpq1— Deepak panwar (@deepak_panwar07) March 29, 2024
जसपुर गांव के प्रधान जितेंद्र गुसाईं का कहना है कि लगातार हो रहे भूस्खलन के बाद भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और समय पर सुरक्षात्मक उपाय नहीं करने की वजह से भूस्खलन लगातार बढ़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।