उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर मंगलवार देर रात एक यात्रियों से भरी बस करीब 15 से 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। रेस्क्यू कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है अब तक 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। स्थानीय स्थल पर उपलब्ध पुलिस, अग्निशमन आदि जवानों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है. रेस्क्यू कार्य अभी चल रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा, यात्रियों के वाहन पर गिरा बोल्डर.. एक यात्री की मौत
जानकारी के अनुसार कि गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही यात्रियों से भरी बस मंगलवार रात अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि बस खाई में गिरते ही पेड़ पर अटक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।बस में 28 लोग सवार थे जिनमें 24 घायलों को रेस्क्यू कर हाईवे पर पहुंचाया गया। सभी यात्री बरेली और हल्द्वानी के निवासी हैं।
गंगनानी व हरसिल सहित अन्य जगहों से मेडिकल टीम और एंबुलेंस को भी स्थल के लिए भेजी गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमों को तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। बस सवार अधिकांश लोगों को चोट लगी होने की सूचना है।
Comments are closed.