उत्तराखंड टीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जाने कब होगी परीक्षा
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने टीईटी (UTET 2024 ) की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जिसे विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में परिवार पहचान पत्र लागू करने की तैयारी, मिलेंगे कई लाभ
बता दें कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य योग्यता है। जिन-जिन अभ्यर्थियों ने इस साल परीक्षा के लिए आवेदन किया था वहां अब परीक्षा के लिए अपना हॉल टिकट ऑनलाइन देख सकते हैं। यह परीक्षा 24 अक्टूबर 2024 को दो सत्रों में होगी। पहला पेपर सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक होगा जबकि दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4:30 तक होगा।
उत्तराखंड टीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड
जो भी अभ्यर्थी उत्तराखंड टीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह विभाग की अधिकारिक वेबसाइट UKUTET.COM से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी को पहले विभाग की वेबसाइट पर जाकर Login पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन डिटेल सबमिट करें।
- कैप्चा कोड भरने के बाद आपके सामने एडमिट कार्ड शो हो जाएगा
- परीक्षा के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर संभाल ले।
यदि किसी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो पा रहा तो 22-23 अक्टूबर को कार्यालय समय में अपने चुने हुए परीक्षा शहर में बने हुए नोडल परीक्षा केंद्र पर जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकता है। जिसके लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट दो पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र की फोटो जमा करनी होगी।
बताते चलें कि नोडल परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।यह बात ध्यान रखें कि फोटो पहचान पत्र वहीं लेकर जाएं जो फॉर्म भरते समय लगाया होगा।