उत्तराखंड के लालकुआं में एक महिला ने शिक्षिका पर बच्चों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई साथ ही प्रिंसिपल पर ही सुनवाई ना करने का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा कोई कारवाई करने से पूर्व विद्यालय की अध्यापिका समेत अन्य स्टाफ ने माफी मांगी और इस तरह की हरकत दोबारा ना करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इस जिले में आज बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
बच्चों से मारपीट का मामला
लालकुआं नगर के हाथीखाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने स्थानीय कोतवाली में शिकायत देते हुए बताया कि बंगाली कॉलोनी स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में उनके 3 बच्चे पढ़ते हैं। जहां एक शिक्षिका उसके बड़े बेटे की कई बार पिटाई करती थी। जिसकी वजह से अन्य बच्चे भी स्कूल जाने से डर गए हैं। ऐसे में उनके बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है।
प्रधानाचार्य ने नहीं सुनी शिकायत
महिला ने आरोप लगाया कि इस संबंध में जब स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने भी बच्चों को डांट दिया। जिसकी वजह से उनके बच्चे अब विद्यालय जाने से साफ मना कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता हो रही है।
शिक्षिका ने मांगी माफी
महिला की शिकायत पर पुलिस की कारवाई शुरू हुई तो शिक्षिका स्थानीय कोतवाली पहुची और माफी मांगते हुए दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने का भरोसा दिलाया। वही प्रिंसिपल ने भी महिला को बच्चों के हित सुरक्षित रखने का आश्वासन दिया इसके बाद कोतवाली में दोनों पक्षों का लिखित रूप से समझौता हो गया।
Comments are closed.