उत्तराखंड मौसम विभाग: कल भारी बारिश के कारण इन जिलों के स्कूल रहेंगे बंद

उत्तराखंड मौसम विभाग
---Advertisement---

उत्तराखंड मौसम विभाग: मौसम विभाग ने कल राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही तीव्र से अति तीव्र वर्षा के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने और बादलों के गरजने की भी संभावना है। अन्य जनपद और जिलों के साथ-साथ चमोली में भी भारी बारिश हो सकती है। मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चमोली में सभी विद्यालयों में कल अवकाश रहेगा।

रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने देहरादून जनपद के साथ-साथ अन्य सात जनपदों में कल यानी गुरुवार को भारी से अत्यंत बारिश की चेतावनी जारी की है। एक दिन बाद यानी शुक्रवार को भी भारी बारिश हो सकती है। सभी सात जनपदों में रेड अलर्ट जारी है और जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।

[Related-Posts]

यह भी पढ़ें: Dehradun के LIC Office में CBI का छापा, रिश्वत लेते हुए इंजीनियर गिरफ्तार

चमोली में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

मौसम विभाग केंद्र द्वारा तीव्र से अति तीव्र बारिश की चेतावनी दी गई है। चमोली में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। जिसके कारण कक्षा 01 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।चमोली के जिलाधिकारी ने जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय और प्राइवेट स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के अवकाश की घोषणा की है।

इन जिलों में अलर्ट हुआ जारी

मौसम विभाग ने सात जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें देहरादून, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर शामिल है। इन सभी जिलों में तीव्र से अति तीव्र बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौके की नजाकत को समझते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। साथ ही किसी भी तरह की घटना के लिए पूरी तैयारी समय से करने के निर्देश दिए हैं।

केदारनाथ और बद्रीनाथ की चोटियों पर हुआ हिमपात

आज मंगलवार की दोपहर को चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में ऊंची चोटियों पर भारी वर्षा हुई। जिसके कारण केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात हुआ।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - feedback@paharipatrika.in
---Advertisement---