उत्तरकाशी: फिर हुआ वरुणावत पर्वत से भूस्खलन, घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए लोग

उत्तरकाशी: फिर हुआ वरुणावत पर्वत से भूस्खलन, घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए लोग
---Advertisement---

मंगलवार देर शाम हुई बारिश से उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत से फिर भूस्खलन होना शुरू हुआ। इसी बीच प्रशासन ने सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया। जिसके बाद कई लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए।

वरुणावत पर्वत से भूस्खलन

कल मंगलवार रात्रि 8:00 बजे एक बार फिर उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत पर भूस्खलन हुआ जिसके सूचना मिलते ही एडीएम रजा अब्बास और sdm बृजेश कुमार तिवारी आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे और फोकस लाइट से भूस्खलन किए स्थिति देखने में जुटे। स्थानीय लोगों को कहना है कि वो वरुणावत पर्वत से अचानक तेज आवाज आने की वजह से वह बाहर भाग गए।

यह भी पढ़ें- OM Parvat से गायब हुआ ॐ, धीरे-धीरे घटी घटना, नहीं दिया ध्यान

एक हफ्ते में दूसरी घटना 

बता दें कि एक सप्ताह पूर्व बीते मंगलवार 27 अगस्त को गोफियारा के समीप वरुणावत पर्वत से काफी भूस्खलन हुआ था। जिससे लोग काफी डर गए थे और तभी से लोगों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद से शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। वहीं सीएम धामी के निर्देश पर बीते गुरुवार को आपदा सचिव समेत विशेषज्ञों की टीम ने वरुणावत पर्वत का दौरा किया था।

प्रभावित क्षेत्र पर निगरानी 

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में वर्तमान स्थिति सामान्य है और सभी अधिकारियों तथा विभाग को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वरुणावत पर्वत की स्थिति पर निरंतर नजर रखने को कहा गया है। एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्र पर नजर रखी जा रही और जरुरत पड़ने पर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। वहीं एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है।

पुरानी खौफनाक यादें हुए ताजा 

साल 2023 में अचानक वरुणावत पर्वत से भूस्खलन होने की वजह से भटवाड़ी रोड के कई बहुमंजिला मकान जमींदोज हो गए थे और एक बडी आबादी को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया था। तब से तीन और चार जोन में बोल्डर और मलबा गिरता रहता है। जिसमें सबसे मुख्य भटवाड़ी रोड पर सब्जी मंडी के पास वाला क्षेत्र है।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

For Feedback - [email protected]
---Advertisement---