Uttarakhand Land Law: ऋषिकेश में भू कानून की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज मूल निवास, भू कानून समन्वय समिति की ओर से स्वाभिमान महारैली निकाली गई। इस महारैली में हजारों की तादाद में लोगों ने शामिल होकर सरकार से भू कानून और मूल निवास की मांग की।
ऋषिकेश में भू कानून की महारैली
मूल निवास, भू कानून समन्वय समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि राज्य में लंबे समय से भू कानून की मांग की जा रही और समिति भी उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग कर रही है लेकिन सरकार केवल आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर रही है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: भू कानून को लेकर धामी सरकार का बड़ा ऐलान, इन पर होगी कार्रवाई
बता दें कि भू कानून महारैली आईडीपीएल से त्रिवेणी घाट तक निकाली गई। मोहित डिमरी ने कहा कि कभी शांत वादियों के लिए जाने जाना वाला उत्तराखंड अब अपराध का अड्डा बनते जा रहा है। राज्य में भू माफिया, खनन माफिया गोरखधंधे कर रहे हैं। इसलिए हिमालयी राज्य के तर्ज पर प्रदेश में भू कानून लागू करने की जरूरत है।
ऋषिकेश महारैली में शामिल लोगों का कहना है कि उत्तराखंड के स्वाभिमान, मूलनिवासियों के हक के लिए, आज हमारी मातृशक्ति सड़क पर आकर संघर्ष कर रही। पर जिन नेताओ को हमने विधानसभा पहुंचाया वो क्या कर रहे हैं लगातार उत्तराखंड के लैंड बिल को कमजोर कर रहे हैं, ताकि उनका प्रोपर्टी का धंधा चलता रहे।
मूल निवास को लेकर डिमरी ने कहा कि राज्य में मूल निवास 1950 लागू होना चाहिए तथा समय-समय पर मूल तथा स्थाई निवासी का सर्वेक्षण भी किया जाना चाहिए। यदि उत्तराखंड की जनता जल्द ही नहीं जागी तो भविष्य में प्रदेश दयनीय स्थिति में पहुंच सकता है। जिसे बचाने के लिए हम सबको मिलकर आवाज उठानी होगी।