उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, डीजीपी ने दिया यह आश्वासन
उत्तराखंड में पुलिस की खाकी वर्दी पहने का सपना देख रहे युवाओं के लिए कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन आया है। इसी बीच भर्ती में आयु सीमा को लेकर काफी विवाद चल रहा है। वहीं उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने युवाओं को आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- UTET Answer Key 2024: इस तरह चैक करें आंसर-की, यह है आसान तरीका
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती
बताते चलें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल में ही कांस्टेबल के 2000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी प्रकिया आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर 8 नवंबर से शुरू होगी और आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 तक है।
आयुसीमा बढ़ाने की मांग
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम 18 और अधिकतम 22 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अनुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी। जिसके बाद से आयुसीमा बढ़ाने की मांग की जा रही है।
डीजीपी ने दिया आश्वासन
बताते चलें कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात की। जहां उन्होंने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयुसीमा में छूट देने की मांग की तो डीजीपी ने आयुसीमा बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ है और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है। भले ही भर्ती के फार्म निकल गए हो लेकिन आयुसीमा बढ़ाने की कार्रवाई गतिमान है और जल्द ही वंचित रह रहे राज्य के बेरोजगारों को फ़ार्म भरने की छूट दी जाएगी।