Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल

Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल
---Advertisement---

आज मंगलवार को Uttarakhand के पर्वतीय जनपदों के साथ-साथ कुछ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश होने के असर है। मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा ना करने की हिदायत दी है। मौसम विभाग की एक चेतावनी को ध्यान रखते हुए उत्तराखंड के तीन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को मिला अति विशिष्ट सेवा मेडल, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार Uttarakhand के चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश की संभावना देखते हुए रेट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथी अन्य जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचने की हिदायत दी है साथ ही भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय भी अधिक सतर्कता बरतने अपील की है। इसके अलावा खुले स्थान पर वाहन और मवेशियों को न रखें।

इन जिलों में रहेगी स्कूलों की छुट्टी

मौसम विभाग केंद्र और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए आज देहरादून चंपावत और पिथौरागढ़ में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय बंद रहेंगे। देहरादून जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान बच्चों की सुरक्षा और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए 23 जुलाई को शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाए।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

writing is deeply rooted in the culture and landscapes of Uttarakhand, reflecting a strong connection to the region.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

---Advertisement---