उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं का गुस्सा अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। यूकेएसएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का पेपर लीक होने से हजारों उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटक गया है। इसी बीच एक युवा का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो सीएम पुष्कर सिंह धामी से सवाल पूछते हुए कहता है- “धामी जी कहते हैं हम निष्पक्ष जांच कराएंगे, तो खाओ मां की कसम, बल (हां) निष्पक्ष जांच करोगे?”
धामी जी मां कसम खाओ
ये वीडियो एक प्रोटेस्ट रैली से है, जहां सैकड़ों युवा सड़क पर उतर आए हैं। स्टेज पर खड़े युवा की ये बातें सुनकर भीड़ हंस पड़ी, लेकिन चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि रैली में बैनर लगे हैं- ‘पेपर लीक बंद करो’, ‘बेरोजगारी हटाओ’, और ‘निष्पक्ष भर्ती दो’। युवा बोलते हुए कहता है कि सरकार वादे तो बहुत करती है, लेकिन एक्शन कब होगा? ये तंज इतना जोरदार है कि सोशल मीडिया पर लाखों लोग शेयर कर रहे हैं।
बात यहीं खत्म नहीं। यूकेएसएसएससी का ये एग्जाम 22 सितंबर को हुआ था, लेकिन लीक की खबर फैलते ही हंगामा मच गया। सोशल मीडिया पर पेपर की कॉपी घूमने लगी, और युवाओं ने आरोप लगाया कि माफिया का हाथ है। सीएम धामी ने इसे ‘नकल जिहाद’ तक कह दिया और सख्त कार्रवाई का वादा किया। लेकिन युवाओं का कहना है कि वादे पुराने हो चुके हैं। अब एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित हो गई है, जो जांच कर रही है। क्या ये जांच सचमुच निष्पक्ष होगी?
यह भी पढ़ें- देहरादून की सड़कों पर गूंजे आजादी के नारे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस वीडियो ने न सिर्फ हंसी दी, बल्कि युवाओं की हताशा भी उजागर कर दी। एक तरफ जहां कुछ लोग इसे मजाकिया बता रहे हैं, वहीं दूसरे कहते हैं- ये हमारी आवाज है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में नौकरियों की होड़ इतनी कड़ी है कि एक लीक पूरा सपना तोड़ देता है। युवा सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला रहे हैं- #UKSSSCPaperLeak, #NishpakshJaanch, और #DhamiJiKasamKhao!
अब सवाल ये है कि सरकार कब सुनेगी इन नौजवानों की पुकार? उम्मीद है कि ये वायरल वीडियो सिर्फ हंसी-मजाक न रह जाए, बल्कि असली बदलाव लाए।






