उत्तराखंड की राघवी बिष्ट को दे बधाई, टीम इंडिया के लिए खेलेगी क्रिकेट

उत्तराखंड की राघवी बिष्ट को दे बधाई, टीम इंडिया के लिए खेलेगी क्रिकेट
---Advertisement---

हर क्षेत्र में आजकल उत्तराखंड की बेटियां अपनी मेहनत का लोहा मनवा रही है। अब क्रिकेट जगत की बात करें तो उत्तराखंड की राघवी बिष्ट का T20 विश्वकप के लिए महिला टीम में चयन हुआ है। इससे पहले उन्होंने इंडिया ए टीम के आस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन किया थी।

कौन है राघवी बिष्ट 

राघवी बिष्ट उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली है। बचपन‌ से ही राघवी को क्रिकेट खेलने का शौक था जिसके चलते वह गलियों में घर के पास के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी। राघवी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अपना आइडियल मानती है और रोहित शर्मा से ही पुल शॉट मारना सीखा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षिका कुसुमलता गडिया दिल्ली में होगी सम्मानित

आस्ट्रेलिया में मनवाया लोहा 

साल 2022 में राघवी ने Women अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा इतिहास रच दिया और इस साल आस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली। राघवी ने वनडे सीरीज में क्रमशः 82, 70 और 53 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके बाद हर कोई यह उम्मीद कर रहा था कि जल्द ही राघवी बिष्ट को नेशनल टीम में खेलना का मौका मिल सकता है।

महिला टीम इंडिया में राघवी बिष्ट शामिल 

बीते मंगलवार को BCCI ने UAE में होने वाले T20 महिला विश्वकप 2027 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। जिसमें उत्तराखंड की राघवी बिष्ट का नाम भी शामिल हैं। महिला टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेगी जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान रहेगी। राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा को नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा गया है। किसी खिलाड़ी के चोटिल हो जाने पर इन्हें UAE भेजा जाएगा।

Team India Match schedule  

बता दें कि India women cricket Team T20 world cup 2024 में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर, दूसरा मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान, तीसरा मुकाबला इंडिया और श्रीलंका 9 अक्टूबर को और 13 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इससे पहले टीम इंडिया दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

writing is deeply rooted in the culture and landscapes of Uttarakhand, reflecting a strong connection to the region.

For Feedback - feedback@paharipatrika.in

Comments are closed.

---Advertisement---