उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के जवान संजय सिंह का लद्दाख में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। खबर मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। शुक्रवार को शहीद के पार्थिव शव की अंत्येष्टि अलकनंदा नदी के तट पर स्थित पैतृक घाट पर होगी।
यह भी पढ़ें- दुखद खबर: मणिपुर में कुमाऊं रेजिमेंट का जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक
जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के जवान विकास खंड खिर्सू के कुसली गांव निवासी संजय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत बीते 13 सालों से सेना का हिस्सा थे। संजय की पत्नी मोनिका रावत गृहणी है जबकि पिता राजेन्द्र सिंह सेना से लांस नायक पद से रिटायर हुए हैं और छोटा भाई धीरेन्द्र भी सेना का हिस्सा है। इन दिनों संजय 14 गढ़वाल राइफल के साथ लेह लद्दाख में तैनात थे। संजय की एक पांच साल की बेटी और एक 6 माह का बेटा है। सेना की ओर से परिवार को बताया गया कि 3 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान संजय सिंह को हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।