उत्तराखंड के श्रीनगर बेस अस्पताल में नवजात की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते नवजात शिशु की जान चली गई। वहीं एक डॉक्टर पर पैसे लेने के भी आरोप लगाए गए हैं। परिजनों ने नवजात की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में 3 साल के बच्चे की मौत, बहन अस्पताल में भर्ती
डॉक्टर पर पैसे लेने का आरोप
प्रसूता के ससूर आर के शर्मा ने बताया कि बीते ,5 नवंबर को आपरेशन के जरिए उनकी पुत्रवधू का प्रसव हुआ था। इससे पहले जब उनकी पुत्रवधू अस्पताल में भर्ती हुई थी तो डॉक्टर ने नार्मल डिलीवरी होने की बात कहकर गर्भवती को चार दिन अस्पताल में रखा था। बच्चे होने में जब देरी हुई तो आनन-फानन में उन्हें आपरेशन करने की बात कही और उनसे आपरेशन के बदले पैसे भी लिए गए।
नवजात की मौत
बीते 5 नवंबर को सिजेरियन ऑपरेशन है बच्चे को बाहर निकाला गया। जिसके बाद से उसकी हालत बिगड़ती गई। जिसे बाद उसे ICU में रखा गया जहां नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते नवजात शिशु की जान चली गई। वहीं बच्चे की मौत के बाद प्रसूता की हालत भी नाजुक है।
सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत
परिजनों ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई और उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी और अस्पताल प्रशासन से आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती तो वह अस्पताल परिसर में आंदोलन करेंगे।