केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया मलबा, दो लोग हुए घायल
केदारनाथ: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। सावन का महीने बीतने के बाद भी राज्य में लगातार बारिश हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों की भारी बारिश के कारण हालत काफी खराब हो गई है। बीते दिन बुधवार को भी बागेश्वर से लेकर चमोली और देहरादून में बारिश हुई है।
भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बाली के पास अचानक से मलबा आ गया। जिसके कारण पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया मलबा
भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जारी है। कहीं कहीं बदला फटने की भी घटनाएं हो रही है। इसी बीच केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बाली के पास अचानक से मलबा आ गया। जिसके कारण पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़े: Uttarakhand के Glacier पर छाया जलवायु परिवर्तन का खतरा
बागेश्वर और चमोली में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शनिवार के दिन राज्य के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। बागेश्वर में कल भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली और नैनीताल में बदल गरजने की संभावना है।