केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने है। चुनाव को पास आता देख बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
केदारनाथ उपचुनाव
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर केदारनाथ उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने सीएम द्वारा अपने चुनावी दौरे में सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाने के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशा कार्यकत्रियों को धमकाने का आरोप लगाया है।
बाहरी गाड़ियों की नहीं हो रही तलाशी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में बताया कि 20 नवंबर को केदारनाथ उपचुनाव होना है। सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एक और जहां स्थानीय लोगों की गाड़ियों की संघन चेकिंग की जा रही है वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों की तलाशी नहीं ली जा रही और ऐसी गाड़ियों पर भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी गाड़ियों में शराब और धन का वितरण किया जा रहा है लेकिन पुलिस और सरकारी मशीनरी द्वारा किसी भी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जा रहा।
प्रचार करने का बनाया जा रहा दबाव
करन माहरा मैं आरोप लगाया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धार्मिक के चुनावी दौरे के दौरान आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकत्रियों पर भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बनाया जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिससे कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हो सके। उन्होंने यह बीमा की कीमत कम स्थिति तक भारी राज्य से आने वाली गाड़ियों को विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाए।