उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता के चलते बार का दौर जारी है। अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग की ओर से राज्य के पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- Job Alert Uttarakhand: महिलाओं के लिए निकली TATA समूह में बंपर भर्ती
मौसम विभाग के अनुसार आज 27 अगस्त को उत्तराखंड के पांच जिलो पौड़ी, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, चंपावत और नैनीताल के अधिकांश इलाकों में भारी बौछार के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही अगले आने वाले पांच दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना भी है।
अगले पांच दिनों में बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के कई जिलों में इन दिनों मानसून की अच्छी सक्रियता देखी जा रही है जिसके चलते कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। अगस्त माह के आखिरी दिनों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जिसकी वजह से संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन हो सकता है। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई तथा पर्वतीय क्षेत्रों में सर्तकता के साथ यात्रा करने के लिए कहा गया है।
दोपहर बाद बदला मौसम
गत दिवस सोमवार को उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में सुबह तेज धूप खिली थी लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने करवट बदली और जमकर बारिश हुई। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक जमकर बारिश देखने को मिली। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जमकर बारिश की वजह से कई संपर्क मार्ग पर मलबा आने से यात्रा बाधित रही।