हल्द्वानी: मानसी पांडे हल्द्वानी की आवास विकास कॉलोनी में रहती है। मानसी पांडे ने कड़ी मेहनत करके बड़ी सफलता हासिल की है। मानसी पांडे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। शनिवार को चेन्नई में स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित हुई थी। जिसमें मानसी पांडे का लेफ्टिनेंट पद की उपाधि दी गई है।
यह भी पढ़े: बागेश्वर में जोशीमठ जैसे हालात,घरों में पड़ी दरार, हो रहा अवैध खनन
अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया
मानसी पांडे के पिता विकास पांडे हल्द्वानी में एमबी पीजी महाविद्यालय में नौकरी करते हैं। मानसी की माता सरकारी शिक्षिका है।मानसी पांडे ने निर्मला कान्वेंट स्कूल से अपनी बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की थी। मानसी ने बनस्थली विद्यापीठ से बीटेक किया है। आप उनका चयन संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की गई सीडीएस परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट पर हुआ है।