Uttarkashi News: उत्तरकाशी जिले एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है जहां आपसी कलह के चलते पति ने पत्नी को डंडों और धारदार हथियार से पीट-पीट कर मार डाला। मृतका के दे बच्चे हैं। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना उत्तरकाशी जिले के तहसील भटवाड़ी के बयाणा गांव की है। जहां विष्णु चौहान पर अपनी 28 वर्षीय पत्नी वर्षा को हथियार और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। एक महिला की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वर्षा बाथरूम में अचेत अवस्था में मिली। पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया।
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Weather Alert: पहाड़ी जिलों में Heavy Rain और Landslide का खतरा, अलर्ट जारी
परिजनो ने लगाए आरोप
मृतक महिला के पिता चतर सिंह ने पुलिस थाना मनेरी में तहरीर देते आरोपी विष्णु सिंह पर बेटी के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पंचायत चुनाव के दौरान हुआ था समझौता
बताया जा रहा कि मृतका वर्षा और आरोपी विष्णु सिंह के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पंचायत चुनाव के दौरान दोना पक्षों में समझौता हुआ था और तब से वर्षा अपने ससुराल में रह रही थी।






