हल्द्वानी के उत्कर्ष बने सेना में लेफ्टिनेंट, घरवालों का किया नाम रोशन
हल्द्वानी: उत्तराखंड के युवा पढ़ाई के क्षेत्र में अपने गांव शहर और घर वालों का नाम लगातार रोशन कर रहे हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से युवा मेहनत कर एक तरफ राज्य स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण कर अधिकारी बन रहे हैं। हल्द्वानी निवासी उत्कर्ष सेना में अधिकारी बन गए हैं। बेटे कि इस उपलब्धि से परिवार वाले और आस-पड़ोस के सभी लोग बहुत खुश हैं। उत्कर्ष ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार खोल रही सरकारी नौकरियों का पिटारा, पढ़ें पूरी खबर
बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे उत्कर्ष
उत्कर्ष की स्कूल की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से हुई है। उन्होंने ग्रेजुएशन भी नैनीताल से ही की है। बिरला एप्लाइड साइंस इंस्टीट्यूट भीमताल से उन्होंने बीटेक किया है। ग्रेजुएट होने के बाद उत्कर्ष ने संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की गई सीडीएस परीक्षा पास की है। उत्कर्ष ने कड़ी मेहनत और लगातार परिश्रम से अपने जीवन में यह मुकाम हासिल किया है।