उत्तराखंड सरकार खोल रही सरकारी नौकरियों का पिटारा, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड सरकार
---Advertisement---

उत्तराखंड सरकार: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो उत्तराखंड सरकार आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। उत्तराखंड सरकार के 11 विभागों में  खाली समूह ग के 4,400 पदों पर इसी महीने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 15 सितंबर से भर्ती के लिए परीक्षा और रिजल्ट का शेड्यूल जारी करने वाला है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार सरकार अब तक 16000 से ज्यादा नौकरी देने का रिकॉर्ड बन चुकी है।

इन पदों पर मिलेगी नौकरी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार पुलिस आरक्षी के 2000, इंटर स्तरीय सींचपाल, कार्य पर्यवेक्षक, कनिष्ठ सहायक के 1200, वैज्ञानिक सहायक के 50, वन आरक्षी के 700, वैयक्तिक सहायक के 280, सहायक विकास अधिकारी के 40, स्नातक स्तरीय 50, वाहन चालक 25, लाइब्रेरियन के 10, प्राइमरी शिक्षक एसटी के 15, आईटीआई के विभिन्न 35 पदों पर भर्ती होनी है।

यह भी पढ़े: Dehradun: खुले में कचरा फेंकने पर लगेगा जुर्माना, CCTV रखेगी नजर

सीएम धामी के अनुसार 16000 बेरोजगारों को मिली नौकरी

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान दिया था। जिसके अनुसार सरकार ने महज 3 साल के अंदर 16000 बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग विभागों में नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाया है। सीएम धामी ने अपने बयान में कहा था कि राज्य गठन के 23 सालों के भीतर युवाओं को समय पर रिकॉर्ड नौकरी मिली है। अब तक 16000 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। मैं खुद युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

पूरे देश भर में हमारी सरकार द्वारा राज्य में देश का सबसे सख्त नकल रोधी कानून बना। इसके बाद प्रतिभावान युवाओं को चार-चार नौकरी भी मिल रही है। इतना ही नहीं कम धामी ने यह भी कहा कि हमने संकल्प लिया है कि उत्तराखंड के हितों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पहले नकल माफियाओं की वजह से एक ही परिवार के चार-चार लोगों को नौकरी मिलती थी लेकिन अब कर अलग-अलग प्रतिभावान युवाओं को नौकरी मिल रही है।

ऊपर लिखी गई बातें सीएम द्वारा दिए गए बयान है। हम किसी भी तरीके की स्वयं से कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - feedback@paharipatrika.in
---Advertisement---