UttarakhandEntertainment

Uttarakhand: यह गढ़वाली फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुई नामित

पिछले वर्ष उत्तराखंड के चमोली जिले के सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बनी गढ़वाली फिल्म रिखुली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather Update: भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

गढ़वाली फिल्म रिखुली का निर्देशन, लेखन अक्षत नाट्य संस्था से जुड़े अभिनेता जगत किशोर गैरोला ने किया। यह फिल्म लगभग 90 मिनट की है और इस फिल्म में समाज को पर्दे पर संजोने का प्रयास किया गया है।

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में कई पुरानी परंपराएं और मान्यताएं हैं। इन्हीं पर आधारित 90 के दशक तक की पुरानी परंपराएं और मान्यताओं को लेकर चमोली की अक्षत नाट्य संस्था की ओर से फिल्म बनाई गई है। फिल्म का फिल्मांकन चमोली जिले के स्यूण बेमरु, गैर टंगसा, चोपता, घिंघराण और मंडल घाटी में किया गया है।

गढ़वाली फिल्म रिखुली को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित किया गया है। मई माह में रिखुली को स्वीडन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और जुलाई माह में फ्रांस की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म भी चुना गया है। जल्द ही यह फिल्म दक्षिण कोरिया ने भी प्रदर्शित की जाएगी।

सीएम धामी ने की तारीफ

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़रत्न नरेंद्र नेगी समेत कई कलाकारों के साथ देहरादून के मुख्य सेवक भवन में पर्दे पर रिखुली देखी और सभी ने इस फिल्म की सराहना की। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति और लोकभाषाओं को बढ़ावा देने के लिए फिल्में एक सशक्त माध्यम हैं। फिल्म रिखुली भी हमारी लोक परम्पराओं और मान्यताओं से युवा पीढ़ी को परिचित कराने का सार्थक प्रयास है।

Bhupi PnWr

writing is deeply rooted in the culture and landscapes of Uttarakhand, reflecting a strong connection to the region.

Related Articles

AD
Back to top button