UttarakhandNews

DM सविन बंसल खुद ग्राहक बन ठेके पर पहुंचे, इस बात पर मची खलबली

DM सविन बंसल देहरादून का कार्यभार संभाल रहे हैं। बीते दिन बुधवार को एक शराब के ठेके पर तब खलबली मच गई जब डीएम खुद ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे। डीएम सविन बंसल को देहरादून में शराब की दुकान में चल रही ओवररेट की लगातार शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में डीएम खुद गाड़ी चलाकर ओल्ड मसूरी रोड और राजपुर रोड मार्केट स्थित शराब की दुकानों पर निरीक्षण करने निकल गए। एक दुकान पर डीएम ने शराब की बोतल खरीदी जिस पर सेल्समैन ने 20 रुपए फालतू ले लिए। डीएम ने बिना देरी किए ओवररेट और अन्य अनियमितताओं के कारण दुकानदार का 50 हजार रुपए का चालान काट दिया।

भीड़ में खड़े होकर ली शराब की बोतल

डीएम सविन बंसल मामूली ग्राहक बनकर शराब की दुकान पर पहुंचे। आसपास मौजूद लोगों को और सेल्समैन को भनक तक नहीं लगी कि उनके साथ क्या होने वाला है। डीएम ने सेल्समैन से भीड़ में खड़े होकर एक बोतल खरीदी। सेल्समैन ने 660 रुपए की बोतल के 680 रुपए वसूले। मौके पर ओवररेट और अन्य अनियमितताओं के कारण दुकानदार का 50 हजार रुपए का चालान काट दिया।

डीएम-एसएसपी ने साथ-साथ किया निरीक्षण

डीएम सविन बंसल कुछ दिनों पहले ही राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में खुद मरीज पर निरीक्षण करने पहुंच गए थे। इसके बाद वो दो दिन पहले ही शहर में ट्रैफिक की समस्या का जायजा लेने खुद सड़क पर आ गए थे। उन्होंने इस दौरान एसएसपी अजय सिंह के साथ बुलेट पर शहर का निरीक्षण किया था। यह निरीक्षण डीएम रोड स्थित डीएम कैंप कार्यालय से घंटाघर, पलटन बाजार और बल्लूपुर चौक तक करीब 10 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल से किया गया था।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Landslide: कमजोर हो रहा हिमालय, जलवायु परिवर्तन भूस्खलन की वजह

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसएसपी अजय सिंह को बाइक पर पीछे बैठाकर पूरे शहर की ट्रैफिक समस्या का निरीक्षण किया। डीएम ने भ्रमण के दौरान सभी मुख्य मार्गों पर पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने के निर्दश दिए। साथ ही वाहनों को उचित स्थानों पर पार्क करवाने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

AD
Back to top button