उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, इन्हें मिला टिकट
हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत और नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया है।
Uttarakhand News: आखिरकार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड की दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत और नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने उतारे दो उम्मीदवार, जाने किसे कहां से मिला टिकट
बताते चलें कि भाजपा ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे जबकि कांग्रेस ने केवल तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी जिसके बाद इन दो सीटों को लेकर कांग्रेस पार्टी में कई दिनों से मंथन चल रहा था और आखिरकार होली से पहले कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत के चुनाव लडने की चर्चाएं जोरों पर थी लेकिन अंततः हरदा अपने बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार सीट के रण में उतारने में कामयाब रहे। बता दें कि इस सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पहले ही अपना नामांकन करवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग का नोटिस, बोले..
बीते दो लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो दोनों चुनाव में भाजपा अजेय रही है। अब दोनों पार्टियों द्वारा प्रत्याशी घोषित कर दिया है और टिहरी और हरिद्वार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों को अच्छा-खासा समर्थन मिल रहा। अब यह देखना होगा कि इस बार नतीजा किस पक्ष में जाता है।