उत्तराखंड में बढ़ने लगी ठंड, यहां माइनस में पहुंचा तापमान
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ठंड तो महसूस की जा रही थी वहीं अब मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने हैं। हालांकि दिन में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है लेकिन सुबह शाम तापमान में गिरावट की वजह से ठंड में बढ़ोतरी हो गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, यहां बारिश और बर्फबारी होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में बदल आंशिक रूप से छाए रहेंगे जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादल छाए रहने की वजह से मौसम में बदलाव आया है। फिलहाल राज्य में धूप और छांव की आंख मिचौली चलती रहेगी। सब मौसम की वजह से जहां दिन का तापमान सामान्य रहेगा वही सुबह शाम ठंड बनी रहेगी।
माइनस में पहुंच तापमान
एक तरफ जहां मैदानी क्षेत्रों में तापमान सामान्य बना हुआ है वही केदारनाथ धाम में दिन प्रतिदिन तापमान में गिरावट बढ़ती जा रही है। शाम के समय तापमान माइनस में पहुंच रहा है और रात के समय तापमान- 4 डिग्री तक जा रहा है जिससे धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बता दे की केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को बंद हो गए हैं।