उत्तराखंड: पुलिस के 2000 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड: पुलिस के 2000 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, पढ़ें पूरी खबर
---Advertisement---

उत्तराखंड में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने पुलिस कांस्टेबल की 2000 पदों पर पर भर्ती करने का फैसला लिया है। जिसके लिए विभाग प्लान तैयार कर रहा है और जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। पुलिस विभाग को इस प्रक्रिया के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इस IAS अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि अभी भी उत्तराखंड पुलिस में सब-इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल के करीब 2500 पद खाली है। जिसमें से शासन की ओर से करीब 2000 पदों को भरने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। बीते साल हुई पुलिस भर्ती के भी करीब 200 पद भी खाली पड़े हैं। ऐसे में उनको भी इस भर्ती में जोड़ा जायेगा। जिसके लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया का आवेदन पत्र जारी किया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस चयन प्रक्रिया और पात्रता 

उत्तराखंड पुलिस चयन प्रक्रिया तीन चरणों ( शारीरिक मानक, शारीरिक दक्षता और लिखित ) में पूरी की जाएगी।  उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आयुसीमा में छूट दी गई है।

पुलिस प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पुलिस जवानों की भर्ती से पुलिस विभाग मजबूत होगा और पुलिस डिपार्टमेंट तेजी से काम करेगा। जिस तरह से राजस्व पुलिस को रेगुलर पुलिस में बदला जा रहा ऐसे में यह भर्ती काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि आने वाले समय में हर जगह पुलिस दिखेंगी तो इस भर्ती से पुलिस विभाग को राहत मिलेगी।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

writing is deeply rooted in the culture and landscapes of Uttarakhand, reflecting a strong connection to the region.

For Feedback - [email protected]
---Advertisement---